ढाई लाख बकाये पर काटा बिजली कनैक्शन
आफिस की रही आपूर्ति ठप,कर्मचारी परेशान
मथुरा। विद्युत विभाग द्वारा बकायेदारों के खिलाफ सख्ती से निपटा जार हा है। जब से प्रदेश में भाजपा सरकार सत्ता में आयी है, तब से यह सख्ती कड़ी की जा रही है। बकायेदार चाहे प्राइवेट हो या सरकारी। इस दौरान किसी को बिना कनैक्शन काटे नहीं छोड़ जा रहा है। मथुरा जनपद में भी ऐसा ही मामला आज प्रकाश में आया। जिसके तहत बिजली विभाग की टीम ने बीएसएनएल का कनैक्शन काट दिया। इस तरह कनैक्शन काटना सरकारी विभागों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
विद्युत विभाग के उप खंड अधिकारी देवेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि बीएसएनएल पर बिजली बिल के ढाई लाख रुपए बकाया था। जिसे बीएसएनएल द्वारा जमा नहीं किया जा रहा था। विद्युत बिल बकाया होने के चलते बीएसएनएल के कनेक्शन काटने की कार्यवाही की गई है। इसके कारण आज बीएसएनएल के आफिसों में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। बिजली विभाग की यह कार्यवाही आज पूरे दिन चर्चाका विषय बनी रही।
Leave a Reply