दिल्ली पुलिस के पूर्व एसीपी व उनकी निजी जांच एजेंसी ने दावा किया है कि बॉलीवुड अदाकारा श्रीदेवी की मौत महज हादसा भर नहीं थी। श्रीदेवी सोची समझी साजिश का शिकार हुई। पुलिस सॉल्युशन इंडिया नामक निजी जांच एजेंसी ने दुबई के होटल जुमेराह एमिरेट्स टावर्स में जाकर छानबीन के बाद यह बात रविवार को एक प्रेसवार्ता में बताई।
जांच एजेंसी के प्रमुख पूर्व एसीपी वेद भूषण ने दावा किया है कि श्रीदेवी की मौत की जांच बहुत ही लापरवाही से कर जल्द ही दुबई पुलिस निष्कर्ष पर पहुंच गई। इसके पीछे क्या वजह थी और क्या श्रीदेवी की हत्या की गई इस पर जांच एजेंसी ने खुलकर कुछ भी नहीं बोला।
Leave a Reply