नाबालिक से छेड़छाड़, पुलिस ने नहीं की कार्यवाही

आरोपियों केखिलाफ कार्यवाही को पीडितों ने एसएसपी से लगाई गुहार
मथुरा। थाना मगोर्रा के गाँव लोरिया पट्टी के रहने वाले लोग मारपीट व छेड़छाड़ की शिकायत लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचे। जहाँ उन्होंने गाँव के ही रहने वाले नामजद लोगों के खिलाफ मारपीट व छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है।
फरियाद लेकर आये लोगो का आरोप है कि उनकी नाबालिग पुत्री घर मे अकेली थी। उसे अकेली देख गाँव के रहने वाले नामजद लोग घर में घुस आए और उनकी नावालिग पुत्री को बुरी नियत से पकड़ लिया और उसके साथ जबरदस्ती करने लगे। पीडितों का कहना था कि उनकी पुत्री द्वारा शोर मचाने पर उसके परिजन वहाँ पहुँच गए। जिसका विरोध करने पर नामजद लोगों द्वारा हमला बोल दिया गया। दोनों तरफ से जमकर मारपीट हुई और मारपीट में तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मारपीट में घायल हुए लोगों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया। पीडित पक्ष ने एसएसपी को अवगत कराया कि घटना को केई दिन बीत जाने के बाद पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। जिसकी शिकायत पीड़ित परिवार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचा और एक शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग है। एसएसपी सत्यार्थ अनिरूद्ध पंकज ने लोगों को अश्वस्त किया कि वे जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*