बुराड़ी मौत मामला: पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने, हुआ ये खुलासा

नई दिल्ली। बुराड़ी में 11 लोगों की मौत मामले में रविवार को हुए 5 शवों की प्राथमिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है। इस प्राथमिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि पांचों लोगों की मौत फांसी पर लटकने से हुई है। हालांकि पीड़‍ित परिवार के करीबी अभी भी यह मानने को तैयार नहीं है कि उनको खुदकुशी की है। दिल्ली के बुराड़ी में 11 शवों के मामले में आज बाकी बचे 6 शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा। 3 डॉक्टरों की पेनल पोस्टमार्टम कर रही हैं। पुलिस को घर से जो रजिस्टर मिला है, वह रजिस्टर 24 जून को लिखा था। इस रजिस्टर में 30 तारीख को भगवान से मिलने की बात कही गई है। रजिस्टर में ये भी लिखा था कि आंख बंद करने और हाथ बांधकर लटकने से मोक्ष मिलेगा। उधर 1 जुलाई को घर के 10 लोगों का शव फंदे से लटका मिला। घर के एक बुजुर्ग का शव अंदर के एक कमरे में पड़ा मिला।

  • रजिस्टर में क्या लिखा है…
  •  पट्टियां अच्छे से बांधनी है
  •  रस्सी के साथ सूती चुन्नी या साड़ी का इस्तेमाल करना है
  • 2 से 7 दिन पूजा लगातार करनी है
  • पूजा श्रद्धा के साथ करनी होगी
  •  पूजा के लिए गुरुवार या रविवार को ही चुने
  • सीधे खड़ी नहीं हो सकती तो अलग कमरे में लेट सकती हैं
  •  सबकी सोच एक जैसी होनी चाहिए
  •  मध्यम रोशनी का प्रयोग करना है
  • हाथों की पट्टियां बच जाए तो उसे आंखों पर डबल कर लें
  •  मुंह की पट्टी को भी रुमाल से डबल कर लेना
  •  रात को 12 से 1 के बीच क्रिया करनी है, उससे पहले हवन करना है
  •  कागज पर लिखे गए हैं कैसे करनी है ‘खुदकुशी’
  •  जैसे कागज पर लिखे गए हैं वैसे ही घर के हालात मिले
  •  कागज पर लिखा है – मोबाइल से दूर रहना है
  •  कागज पर लिखा है – मौनव्रत धारण करना है
  • घर में होते थे रहस्यमय अनुष्ठान- दिल्ली पुलिस
  • महिलाओ के शरीर पर गहने मिले हैं। इसका भी जिक्र कथित सुसाइड नोट में किया गया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक कल रात पूरे परिवार ने बाहर से खाना मंगाकर खाया था। इलाके से मिले CCTV फुटेज से पुलिस को पता लगा है कि रात करीब 10.40 खाने की डिलीवरी के लिए एक शख्स आया था। उसके बाद से घर से कोई बाहर नहीं गया और ना ही अंदर आया। सीधे अगली सुबह वो सरदार जी अंदर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिन्होंने सबसे पहले शवों को देखा था।

उठ रहे हैं ये सवाल ?

  • 10 लाशें घर के जाल में लटकी थी, लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि सबकी आंखों पर पट्टी बंधी थी। सिर्फ 2 को छोड़कर, ऐसा क्यों ?
  • घर का मेन दरवाजा खुला था और ऊपर का दरवाजा भी खुला था, क्या कोई घर मे आया था ?
  • अगर सब लोगों के हाथ बंधे है और आंखों में पट्टी है तो कैसे इंसान खुद को फंदे से लटका सकता है?
  • अगर इतने लोगों के आत्महत्या की तो घर से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला ?
  • पुलिस की तलाशी में मिले 2 रजिस्टर में लिखी हेड राइटिंग किसकी है ?
  • रजिस्टर में लिखी बातों का मोक्ष से क्या लेना-देना, क्या अंधविश्वास थी मौत की वजह ?
  • अगर घर में एक कत्ल हुआ या कोई बाहरी आया तब कुत्ते भौंका क्यों नहीं ?
  • कुत्ते के पट्टे पर किसकी उंगलियों को निशान है ?
  • कुत्ता छत पर ठीक उसी जगह चेन से बंधा था, जिस छत के नीचे जाले से लटके हुए शव मिले ?
  • क्या मरने वाले लोगों का किसी बाबा या तांत्रिक से सम्पर्क था ?
  • 17 जून को प्रियंका की सगाई से परिवार खुश था तो इस तरह की अनहोनी कैसे हुई ?

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*