जंक्शन रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को आने वाले समय में गर्मी से राहत मिलेगी। प्लेटफार्म नंबर एक पर मिस्ट एनवायरमेंट मशीन लगने का काम शुरू हो चुका है। इससे निकलने वाला फॉग गर्म हवाओं को ठंडा कर देगा। परिणामस्वरूप प्लेटफार्म का तापमान काफी कम हो जाएगा। प्लेटफार्म नंबर एक पर मिस्ट एनवायरमेंट मशीन लगने के बाद प्लेटफार्म नंबर दो और तीन पर भी यह मशीन लगाई जाएगी।
मथुरा धार्मिक शहर होने के कारण देश-दुनिया के श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। यहां वर्षभर श्रद्धालुओं का रेला उमड़ता है। श्रद्धालुओं को रेलवे स्टेशन पर ज्यादा से ज्यादा सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है। विदित रहे कि गर्मियों में यात्रियों का स्टेशन पर खड़ा होना तक मुश्किल हो जाता है। उन्हें राहत देने के लिए प्लेटफार्म नंबर एक, दो और तीन पर मिस्ट एनवायरमेंट मशीन लगाने की योजना है। प्लेटफार्म नंबर एक पर मशीन लगाने का कार्य शुरू हो चुका है। इसका ठेका एक निजी फर्म को दिया गया है। प्लेटफार्म पर पाइप लगाकर जगह-जगह प्वाइंट दिए जा रहे हैं। इन प्वाइंट्स से निकलने वाली गैस स्टेशन की गर्म हवा को ठंडा कर देगी। गाड़ी का इंतजार करने वाले यात्रियों को गर्मी से राहत मिलेगी। इस मशीन की लागत करीब 35 लाख रुपये है। मई के अंत तक यह मशीन कार्य करना शुरू कर देगी। इस मशीन से निकलने वाला फॉग प्लेटफार्म के तापमान को करीब पांच-छह डिग्री सेल्सियस तक कम कर देगा। जंक्शन के डायरेक्टर एनपी ¨सह ने बताया कि जंक्शन पर मिस्ट एनवायरमेंट मशीन लगने का कार्य शुरू हो चुका है।
Leave a Reply