डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंप लगाई कार्यवाही की गुहार
मथुरा। महानगर के लाल दरवाजा क्षेत्र स्थित धोबी गली के रहने वाले दर्जनों महिला और पुरुष मकान फटने की शिकायत लेकर जिलाधिकारी कार्यालय गुहार लगाने पहुंचे। जहां उन्होंने मकानों में दरार आने की शिकायत करते हुए उचित मुआवजे की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने कार्यालय में उपस्थित डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन दिया।
गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय फरियाद लेकर आई महिलाओं का कहना है कि हाल ही में कुछ माह पूर्व जल निगम द्वारा क्षेत्र में सीवर लाइन डलवाने का कार्य कराया था, लेकिन सीवर लाइन का कार्य मानकों के आधार पर सही ढंग से नहीं किया गया। जिसके चलते धोबी गली के सैकड़ों मकानों में दरारे आ गई हैं। इस संबंध में कई बार नगर निगम के अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है लेकिन इस ओर नगर निगम का भी ध्यान नहीं गया है। अब कॉलोनी के सभी निवासी डर के साए में जी रहे हैं। कब उनका मकान धराशाई हो जाये। जिसके चलते लोगों की जान जाने का भी खतरा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि वे आज आंखें मूंदे बैठे जिला प्रशासन को जगाने के लिए आई हैं। क्या वह किसी बड़ी घटना के इंतजार में है। इसी की शिकायत को लेकर आज सभी एकत्रित होकर जिलाधिकारी के पास पहुंचे हैं। लोगों ने मकानों की मरम्मत कराने हेतु उचित मुआवजे की मांग की । जिसके लिए जिलाधिकारी कार्यालय पर डिप्टी कलेक्टर राजीव उपाध्याय को ज्ञापन दिया गया । डिप्टी कलेक्टर ने उनकी समस्या सुनने के बाद बताया कि उनकी शिकायत को वे जिलाधिकारी तक पहुंचाकर आवश्यक कार्यवाही करायेंगे।
———————————————————————
Leave a Reply