नई दिल्ली। गुजरात में पश्चिमी गिर के जंगलों में 11 शेरों के शव मिलने से हड़कंप मच गया है। बता दें कि ये शव दलखानिया रेंज में पिछले कुछ दिनों में बरामद किए गए हैं। पश्चिम गिर के वन उपसंरक्षक पी. पुरुषोत्तम ने बताया कि बुधवार को एक शेरनी का शव अमरेली जिले के नजदीकी जंगल में मिला। बुधवार को ही दलखानिया रेंज से तीन शेरों के शव भी मिले। इतना ही नहीं आपको याद होगा कि बीते कुछ समय पहले सात शेरों के शव मिले। अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि शेरों के विसरा सैंपल जूनागढ़ के पशु चिकित्सालय भेज दिए गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वन व पर्यावरण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. राजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रधान मुख्य वन संरक्षक (पीसीसीएफ) एके सक्सेना शेरों की मौत की जांच करेंगे। प्राथमिक सूचना के मुताबिक, आठ शेरों की मौत आपस में भिड़ने से हुई। बाकी तीन के बारे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही कुछ कहा जा सकता है।
मीडिया से मुखातिब होते हुए सक्सेना ने कहा कि ज्यादातर शेर आपस में लड़ने के दौरान हुए जख्मों के कारण मरे हैं। फिलहाल इनकी मौत में किसी का हाथ होने की आशंका नजर नहीं आ रही है। गिर के जंगलों में 2015 की गणना के मुताबिक 520 शेर हैं।
Leave a Reply