शिकायतों का एक सप्ताह में निस्तारण करने के डीएम ने दिये निर्देश
मथुरा।लोकसभा चुनावों के बाद मथुरा की सदर तहसील में पहले जिला स्तरीय समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के सैकड़ों फरियादियों भाग लेकर समाधान दिवस में मौजूद अधिकारियों को अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया।
बतादें कि चुनाव आचार संहिता के करीब 2 माह बाद जून माह के प्रथम मंगलवार को जिलाधिकारी सर्वज्ञराममिश्र की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सदर तहसील में किया गया। इसमें कुल 115 शिकायतें दर्ज कराई गई। जिनमें 12 का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया, जबकि 103 शिकायतों को लेकर जिलाधिकारी ने अधीनस्थ अधिकारियों को 7 दिन के अंदर निपटाने का निर्देश दिये। इस समाधान दिवस में लोगों की समस्या सुनने के लिए जिला अधिकारी के अलावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज, एसडीएम क्रांति शेखर, तहसीलदार सदर, डीडीओ, पीडी, डीपीआरओ प्रीतम सिंह, सहित सभी जिलास्तरीय अधिकारी मुख्य रूप से मौजूद रहे। जिनकी मौजूदगी में लोगों की समस्याओं को सुना गया। वही इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीएम सदर क्रांति शेखर में बताया कि चुनाव आचार संहिता के बाद यह प्रथम समाधान दिवस है। जिसमें लोगों की संख्या अधिक रही और कुल 115 शिकायतें दर्ज कराई गई हैं जिनमें 12 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया है और बाकी शिकायतों को लेकर जिलाधिकारी ने अधीनस्थ अधिकारियों को 7 दिन के अंदर निपटाने का आदेश कर दिया गया है।
Leave a Reply