महालक्ष्मी एक्सप्रेस में फंसे 117 लोग, NDRF, नेवी और एयरफोर्स का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

मुंबई| महालक्ष्मी एक्सप्रेस भारी बारिश के कारण फंसी हुई है. ट्रेन में लगभग 2000 यात्री मौजूद थे. एनडीआरएफ, राज्य आपदा प्रबंधन टीम, रेलवे टीम, फायर ब्रिगेड की टीमें लगातार लोगों को बचाने का काम कर रही है. रेलवे के दो एडीआरएम और अन्य वरिष्ठ अधिकारी बचाव कार्य की व्यक्तिगत निगरानी कर रहे हैं. बोट के जरिए लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है. अब तक 117 लोगों को निकाला जा चुका है.

NDRF की टीम लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी है. ट्रेन के सीढ़ी कर पानी भर गया है. NDRF की टीम की मदद स्थानीय लोग कर रहे हैं. पहले जिन लोगों को निकाला गया है उनमें ज्यादातर महिला और बच्चे हैं. ट्रेन में इस वक्त 9 गर्भवती महिलाएं मौजूद हैं. रेस्क्यू टीम उन्हें निकालने की पूरी कोशिश कर रही है. एक प्रेग्नेंट महिला को निकाला गया है.

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए सेंट्रल रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुनील उदासी ने कहा, रेलवे सुरक्षा बल और शहर की पुलिस उस स्थान पर पहुंच गई है जहां ट्रेन रुकी हुई है. फंसे हुए यात्रियों को बिस्कुट और पानी बांटा गया है. पानी में अभी भी ट्रेन फंसी हुई है.

महालक्ष्मी एक्सप्रेस में फंसे यात्रियों को बचाने के लिए नेवी की 8 टीम लगी हुई है. इसके अलावा 3 टीम लाइफ जैकेट और राहत सामग्री के साथ जुटी हुई है. एक हेलीकॉप्टर को भी बचाव कार्य में लगाया गया है. इससे पहले महाराष्ट्र के डायरेक्टर जनरल ऑफ इनफॉर्मेशन एंड पब्लिक रिलेशन (DGIPR), बृजेश सिंह ने बताया, ‘महालक्ष्मी एक्सप्रेस में फंसे हुए 2000 यात्रियों को सुरक्षित निकालने के लिए 3 नाव को मौके पर भेज दिया गया है.’

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*