
महेश वाष्र्णेय
यूनिक समय, मथुरा। वृंदावन में 16 फरवरी से प्रारंभ होने वाले संत समागम (कुंभ मेला) के लिए तीन विभागों द्वारा मांगी गई राशि को प्रदेश सरकार ने स्वीकृत कर दिया है। सरकार ने इन विभागों के प्रस्तावित बजट में कोई कटौती नहीं की है। कहने का मतलब है कि विभागों ने जितनी राशि मांगी, उतनी ही सरकार ने स्वीकृति की है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वृंदावन के कुंभ मेला को दिव्य और भव्य बनाने के लिए पूरी तरह से लगे दिखाई दे रहे हैं।
उत्तर प्रदेश शासन के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने जिलाधिकारी को भेजे वित्तीय स्वीकृति पत्र में कहा है कि वृंदावन में होने वाले संत समागम (कुंभ मेला)आयोजन के लिए कार्यदायी विभागों द्वारा कार्य कराए जाने वाले कार्यों के लिए धनराशि अवमुक्त करने का अनुरोध किया गया था। इस संदर्भ में नगर निगम, लोक निर्माण एवं विद्युत विभाग के लिए 13 करोड़ दस लाख बारह हजार रुपये की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।
गौरतलब है कि मथुरा-वृंदावन नगर निगम ने 591.15 लाख रुपये, लोक निर्माण विभाग ने 516.09 लाख रुपये एवं विद्युत विभाग ने 202.88 लाख रुपये की मांग की थी, सरकार ने तीनों विभागों के प्रस्ताव बजट पर कोई कटौती न करते हुए पूरी राशि बजट को मंजूरी दे दी। अब लग रहा है कि संत समागम कुंभ मेला तैयारियों के कार्यों में तेजी आएगी।
Leave a Reply