अदालत में 14 जोड़ों ने फि र से माला पहनीं
सब बातों को भुलाकर पिया के साथ ससुराल पहुंची बहुएं
मथुरा। सात फेरों के बंधन की तरह फिर से नई जिन्दगी शुरु करने की उमंग लेकर वह अपने पिया के साथ ससुराल चली गयी। अब ना दोनों के मन में कड़वाहट है और ना ही कोई गलतफहमी। मथुरा में लगी प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत ने 14 जोड़ों को मिलवाकर एक मिसाल पेश की। बताते चलें कि इनके बीच काफी समय से वाद-विवाद चल रहा था।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव नेहा बनोधिया व सदस्य प्रतिभा शर्मा ने पति-पत्नी को सभी पहलुओं को समझाते हुए उन्हें दाम्पत्य जीवन के लिए प्रेरित किया। न्यायालय परिसर में सभी जोड़ों ने मध्यस्थता केंद्र के प्रयासों की सराहना की । पति-पत्नी ने एक दूसरे को माफ करते हुए वरमाला पहनाकर पहले के सभी झगड़ों को समाप्त कर सफल वैवाहिक जीवन व्यतीत करने का निर्णय लिया। नजारा देखने लायक था जब कोई पत्नी बच्चों के साथ पति पाकर प्रफुल्लित नजर आई। पति-पत्नि के फिर से साथ मिलने से दोनों की आंखों से आसूं छलकते दिखाई दिए। जिला न्यायाधीश श्रीमती साधना रानी ठाकुर ने फि र से मिले परिवारों को आशीर्वाद प्रदान किया। मंगल जीवन की कामना की। इस अवसर पर सभी न्यायिक अधिकारी उपस्थित थे।
Leave a Reply