उत्तीर्ण करने वाले शिक्षक तैनात हो सकेंगे मॉडल स्कूलों में
— शिक्षा की गुणवत्ता के प्रयास में जुटा बेसिक शिक्षा विभाग
मथुरा। जिले के चयनित प्राथमिक स्कूलों में निजी विद्यालयों से प्रतिस्पर्धा करने के लिए अंग्रेजी माध्यम की पढाई शुरू करने की तैयारी जिले के बेसिक शिक्षा विभाग काफी दिनों से माथापच्ची करने में जुटा है। ताकि प्राथमिक स्कूलों की शिक्षा में सुधार लाया जा सके। इसी के तहत इन मॉडल विद्यालयों में अग्रेजी शिक्षक नियुक्त करने के लिए बुधवार को परीक्षा का आयोजन हुआ। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर ने बताया कि आज 179 शिक्षकों ने अंग्रेजी की परीक्षा दी। इसे पास करने वाले शिक्षकों को अंग्रेजी पढाई की ट्रेनिंग देकर जनपद के स्कूलों में तैनात किया जायेगा। उन्होंने बताया कि आज की परीक्षा का परिणाम शीघ्र घोषित कर दिया जायेगा।
Leave a Reply