लखनऊ। राजधानी लखनऊ में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है। मंगलवार सुबह आई रिपोर्ट में 24 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें 19 पीएसी के जवान शामिल हैं। इसके अलावा चार संक्रमित सीएम हेल्पलाइन से जुड़े हैं जबकि सआदतगंज का एक व्यक्ति भी पॉजिटिव मिला है। इसी के साथ राजधानी में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 650 के पार पहुंच गया है।
बंदरिया बाग़ की PAC बटालियन में तैनात 19 जवान एक साथ संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद से अन्य जवानों को क्वारंटाइन कर उनका सैंपल भी जांच के लिए लिया जा रहा है. बता दें इससे पहले आरपीएफ और जीआरपी के 82 जवान भी संक्रमित हो चुके हैं।
उधर उत्तर प्रदेश में 18 और मौतों के साथ सोमवार को कोविड-19 (Covid-19) से मरने वालों की संख्या 417 हो गई. जबकि राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 14,091 हो गये हैं. उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में 5064 लोगों का इलाज चल रहा है, तो 8610 लोग ठीक होकर अस्पतालों से छुट्टी पा चुके हैं . इस समय प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावितों का रिकवरी रेट 61.10 प्रतिशत है, जो कि अच्छी बात है।
कोरोना से 18 की और मौत
प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 18 और लोगों ने जान गंवा दी. अब तक 417 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रसाद ने बताया कि एकांतवास में 5081 लोगों को रखा गया है, जिनका विभिन्न चिकित्सालयों और मेडिकल कालेजों में इलाज किया जा रहा है.
जबकि क्वारंटाइन में 7436 लोग रखे गये हैं. उनके सैंपल लेकर जांच की जा रही है. अगर जांच के बाद कोई संक्रमित पाया जाता है तो उसे एल-1, एल-2 या एल-3 अस्पतालों में उसकी स्थिति के हिसाब से भर्ती करके इलाज कराया जाएगा या फिर क्वारंटाइन में रहने वालों को निर्धारित समयावधि पूरी हो जाने पर घर भेज दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि रविवार को 13 388 सैंपल्स की जांच की गयी. जबकि अब तक 466081 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है. पूल सैम्पल के माध्यम से रविवार को ही पांच पांच सैम्पल के 1237 पूल लगाये गये, जिनमें से 201 पॉजिटिव निकले जबकि दस दस सैम्पल के 98 पूल लगाये गये, जिनमें से 20 पॉजिटिव पाये गये।
Leave a Reply