लोकअदालत में माला पहनाकर साथ रहने की खाई कसमे
मथुरा। जिला न्यायालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित हुई राष्ट्रीय लोक अदालत में आज 20 जोड़ों का राजीनामा कराकर साथ जीने की कसमें खाई और एक दूसरे को माला पहनाकर पुन: एक दूसरे के हो गये।
लोक अदालत में जिला न्यायधीश अशोक कुमार सिंह के निर्देशानुसार 20 जोड़ों को आपसी समझौता कर दोनों पक्षों का राजीनामा करा कर उन्हें घर भेज दिया गया। परिवार को बिछड़ने से बचाने में अहम भूमिका न्यायधीशों ने निभाई। बता दें कि घरेलू हिंसा के ज्यादातर मामले जनपद के विभिन्न न्यायालयों में लंबित चल रहे हैं। ऐसे मामलों के चलते कितनी विवाहित महिलाएं और पुरुष प्रतिदिन न्यायालय के चक्कर काटते नजर आते हैं। जिसके चलते कई परिवार बर्बाद भी हो जाते हैं। आज राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से 10 परिवारों को आपसी समझौते के साथ राजीनामा कराते हुए सभी दंपतियों को दोबारा से घर बसाने का मौका दिया गया है। इस तरह कुल 10 जोड़ों को कोर्ट परिसर में न्यायाधीशों के सामने ही माला पहनाकर उन्हें एक दूसरे के बंधन में बांध दिया गया।
Leave a Reply