यूनिक समय, बरसाना (मथुरा)। पुलिस को मिली बड़ी सफलता मिली। मुठभेड़ के दौरान गौतस्करों का अन्तराज्यीय गैंग गिरफ्तार किया। कब्जे से 20 जिंदा गोवंश, एक अदद तमंचा, 3 जिंदा कारतूस व चार खोखा कारतूस 315 बोर एवं 470 ग्राम नशीला पाऊडर बरामद किया।
प्रभारी निरीक्षक आजाद पाल सिंह की अगुवाई में नंदगांव पुलिस चौकी प्रभारी चमन कुमार शर्मा, उप निरीक्षक अर्जुन राठी एवं यश कुमार टीम के साथ कामा बार्डर से जाविद पुत्र खुर्शीद निवासी उटावर जनपद पलवल को फर्जी नंबर प्लेट के कंटेनर समेत गिरफ्तार किया। कंटेनर में 20 गौवंश मिले।
गौवंशों को चन्द्रशेखर बाबा की गौशाला आजनौख में सुपुर्द किया। जाविद के भागे साथियों को पकड़ने के लिए लगाई पुलिस टीमों ने खीमा पुत्र गोपी एवं छोटू पुत्र बुद्ध निवासी डाणी नियर सूपा सापला गांव रोड अजमेर को ऊंचागांव राजस्थान बार्डर से गिरफ्तार किया।
Leave a Reply