सुपारी से भरे ट्रक लूट कांड का खुलासा, चालक और मालिक ही निकले लुटेरे

संवाददाता
यूनिक समय, कोसीकलां। लाखों रुपये की सुपारी लेकर चले ट्रक के खाली मिलने, ड्राइवर और क्लीनर के गायब होने के मामला का पुलिस ने खुलासा कर दिया। इस वारदात को अंजाम देने वाले ट्रक चालक सौकत और मालिक योगेश ही निकले। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

गौरतलब है कि बाबा दीप नगर नागपुर महाराष्ट्र निवासी जसवीर सिंह चटवाल ने आठ मई को दिल्ली मंडी के लिए करीब 33 लाख रुपये की 18 टन सुपारी ट्रक में लोड करायी थी, लेकिन कोसीकलां के समीप रास्ते में खाली ट्रक मिला था।
इसमें सुपारी के साथ ट्रक चालक और क्लीनर भी लापता मिले। उनका मोबाइल नंबर भी बंद था। ट्रांसपोर्ट संचालक एवं माल स्वामी ने चालक व क्लीनर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी थी।

पुलिस टीमें तभी से सुपारी से भरे ट्रक की छानबीन में जुटी थी। पुलिस टीम ने ट्रक मालिक योगेश और चालक शौकत को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में यह सामने आया कि ट्रक की किश्त चुकाने के लिए मालिक के मन में बड़ा लालच आ गया। उसने रास्ते में सुपारी को इधर -उधर कर ट्रक को कटवाने की प्लानिंग तैयार कर ली। प्लानिंग के अनुसार ट्रक ड्राइवर ने अपने दोस्तों से बात तय कर ली। दोस्तों ने योजना के तहत ट्रक मालिक योगेश को हाथ पैर बांध कर फेंक गए और ट्रक को ले गये। उन्होंने ट्रक की आधी सुपारी को बंद पड़ी छाता शुगर मिल में उतार दिया। आधी सुपारी को कहीं और ले गये। घटना की जानकारी पर पुलिस इनके पीछे लग गयी।

पुलिस ने इन सब लोगों की कॉल डिटेल की निकाल कर चेन को जोड़ा। अभियुक्तों की निशानदेही पर लूटी गयी सुपारी 254 कट्टों में से 127 कट्टे अनुमानित कीमत 30 लाख रुपये व एक ट्रक 10 टायर बरामद किया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक देवपाल एवं उप निरीक्षक अमित भाटी आदि पुलिसकर्मी शामिल थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*