मथुरा। जनपद में तीन दिन पहले हुई 21 लाख की बैंक डकैती का खुलासा 40 घंटे के भीतर पुलिस ने कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में एक महिला समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही लूट के 17 लाख 10 हजार रुपए भी बरामद हुए हैं। हालांकि पूरी डकैती की साजिश रचने वाले मास्टरमाइंड अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. पुलिस का दावा है कि जल्द ही दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा
आईजी रेंज आगरा बी सतीश गणेश ने बताया कि 3 दिन पहले मथुरा के आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में हुई डकैती के सुराग पहले दिन ही मिलने लगे थे. बैंक के आसपास के अपराधी किस्म के युवकों पर पुलिस को शक हुआ था क्योंकि लॉकडाउन के चलते बाहर के लोगों की बहुत ज्यादा आमद इस इलाके में नहीं थी. इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि इलाके के एक पुराने अपराधी सम्राट को उस दिन बैंक के आसपास देखा गया था. जानकारी पर पुलिस ने सम्राट के घर पर छापा मारा तो वह घर पर नहीं मिला. सम्राट के पिता और भाई की बातों से भी अंदेशा हो गया कि सम्राट ने कुछ गड़बड़ की है।
थाना सदर बाजार क्षेत्र में आर्यावर्त बैंक में हुयी डकैती की वारदात का 40 घण्टे के अन्दर किया अनावरण, घटना में संलिप्त महिला सहित 05 शातिर लुटेरों की गिरफ्तारी एवं उनके कब्जे से 17,10,000/-रु0 की बरामदगी के सम्बन्ध में #SSPMTA @GroverGauravIPS द्वारा दी गयी बाइट ।@Uppolice pic.twitter.com/SAWhyyW7nU
— MATHURA POLICE (@mathurapolice) May 14, 2020
एक के बाद एक जुड़ती गई कड़ी
आईजी रेंज ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि सभी आरोपी नई उम्र के हैं और दिन भर मोबाईल पर व्यस्त रहते हैं। इसके बाद पुलिस ने सभी संदिग्धों के सोशल मीडिया अकाउंट खंगाले तो एक के बाद एक कड़ी जुड़ती चली गई। पता चला कि आसपास के ही राहुल, गौतम, अंकित ,अवनीत, परमिंदर का सम्राट के साथ उठना बैठना है। इन सभी युवकों के अवैध असलहों के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरों को देखा जा सकता था।
आरोपियों की बुआ ने की थी रेकी
जब इन युवकों के क्रियाकलापों के बारे में पता किया गया तो एक और सुराग मिला जिसका नाम था रज्जो। रज्जो शातिर अपराधी सम्राट की बहन थी और अमन,अवनीत की बुआ. रज्जो ने इस डकैती में रेकी का काम भी किया था. पुलिस ने रज्जो के घर छापा मारा तो वह नहीं मिली.।काफी मशक्कत के बाद रज्जो गिरफ्तार हुई जिसके पास से डकैती के 17 लाख 10 हजार रुपये भी बरामद हुए। डकैती के बाद अमन,अवनीत और राहुल ने अपने हिस्से के 17 लाख रुपये रज्जो के पास रखे थे. फ़िलहाल पुलिस डकैती के मास्टरमाइंड सम्राट और परमिंदर की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
Leave a Reply