स्कूलों में जागरूकता अभियान चलेगा कल से
मथुरा। बढ़ते क्राइम को मध्य नजर उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जिले के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गहन मंथन किया जा रहा है।जनपद में बालिका सुरक्षा को लेकर 21 टीमों का गठन किया गया है।जिसको लेकर आज एसपी क्राइम अशोक कुमार मीणा द्वारा जिले के थाना प्रभारियों, सीओ की बैठक आयोजित की।
बैठक में एसपी क्राइम ने सभी थानों के एंटी रोमियो स्क्वायड प्रभारियों को सतर्कता व उद्देश्य वह बालिका को आत्मसात किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। इस संबंध में एसपी क्राइम अशोक कुमार मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराध रोकने और अपराधियों को पकड़ने, महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर जनपद में 21 टीमों का गठन किया गया है। जो कि विद्यालयों और स्कूलों में जाकर छात्राओं को जागरूक करेंगे और उन्हें आत्मनिर्भर करने के लिए जानकारी देंगे कि किस तरह अपनी सुरक्षा कर सकते हैं। वहीं किसी भी आपातकाल में पुलिस को किस तरह सूचना दे सकते हैं। इसको लेकर बालिकाओं को जागरूक किया जाएगा। जनपद में यह अभियान 1 जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक लगातार निरंतर चलता रहेगा। जिसमें पुलिस टीमें बालिकाओं को आत्मनिर्भर करने के लिए पूरा प्रयास करेंगीं।
Leave a Reply