प्रापर्टी डीलर की हत्या में षामिल 25 हजार का इनामी मुख्य आरोपी पकड़ा

मौके का फायदा उठाकर साथी भागने में रहा सफल
– अब तक दो आरोपी पकड़ें जा चुके हैं
मथुरा। गोवर्धन पुलिस व स्वाट टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए 15 दिन पहले एक कालोनाइजर की हत्या में षामिल 25 हजार के इनामी षातिर को रायफल सहित मुठभेड़ में पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। जबकि इसका एक साथी मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। अब तक इस प्रकरण में दो लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
बतादें कि इंडिया न्यूज के चैनल के जिला संवादाता रवि चौधरी के भाई एवं प्रॉपर्टी डीलर स्व0 झम्मन चौधरी की 14 जून को गोलीमार कर हत्या कर दी थी। एसएसपी ने इस हत्या में प्रोपर्टी षामिल अपराधि को पकड़ने के लिए 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। एसएसपी षलभ माथुर के निर्देष पर जगह – जगह पुलिस की टीमें हत्या में षामिल नामजदों की गिरफ्तारी हेतु का प्रयास कर रहीं थी। जिसमें दुर्गपाल के ऊपर 25 जार रुपये का इनाम था। षुक्रवार को थाना गोवर्धन प्रभारी लोकेष भाटी, स्वाट टीम प्रभारी संजीव कुमार चौधरी व निरीक्षक यषपाल सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि अभियुक्त दुर्गपाल अपने साथी मुकेश सहित आधा दर्जन के साथ प्रापर्टी डीलर झम्मन की हत्या के प्रत्यक्षदर्षीगवाह दीपा ठाकुर की हत्या करने हेतु आन्यौर आ रहा है। इस सूचना पर थाना गोवर्धन पुलिस व स्वाट टीम द्वारा महमदपुर बाईपास चौराहे पर नाकेबन्दी की गयी तो सौंख रोड की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति आते दिखाई दिये जो कि आन्यौर की तरफ मुडे़, लेकिन पुलिस पार्टी द्वारा टोकने व रोकने पर एक व्यक्ति मोटरसाइकिल को महमदपुर बाईपास से जमुनावता बाईपास की ओर मोडकर भागने लगा। पुलिस पार्टी द्वारा पीछा करने पर मोटरसाइकिल पर पीछे बेठे व्यक्ति द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर करना षुरू कर दिया।पुलिस की जबावी कार्यवाही के बाद सरकारी ट्यूबेल कस्बा गोवर्धन के पास मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे व्यक्ति के दाहिने पैर में गोली लगी जबकि मोटरसाइकिल चला रहा व्यक्ति मोटरसाइकिल लेकर भागने में सफल रहा। पैर में गोली लगने से घायल हुये व्यक्ति ने अपना नाम दुर्गपाल 32 वर्ष पुत्र टीकाराम नि0 आन्यौर थाना गोवर्धन बताया। इसके पास से पुलिस को एक रायफल व कारतूस बरामद किये हैं। उसने भागने वाले अपने साथी का नाम मुकेश बताया। गोली लगने से घायल हुये अभियुक्त दुर्गपाल को इलाज हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इससे पूर्व पुलिस ने इसके भाई प्रेमसिंह को 23 जून को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेजा जा चुका है। तथा अन्य अभियुक्तां की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*