नई दिल्ली। 1993 के मुंबई बम धमाकों के मोस्ट वॉन्टेड आतंकी अहमद लंबू को गुजरात ATS ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मोस्ट वाॅन्टेड आतंकी को पकड़ने के लिए सीबीआई ने पहले से ही लुक आउट नोटिस जारी कर रखा था। अहमद लंबू 1993 बम धमाकों के आरोपी दाऊद इब्राहिम के बेहद ही करीब बताया जा रहा है। गौरतलब हो कि इसी मामले में कुछ महींने पहले फारूक टकला भी गिरफ्तार किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लंबू की गिरफ्तारी के लिए वलसाड वापी के बीच समुंदर में सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा था।
सीबीआई का मानना है कि फारूक ही वो सरगना है जिसने मुंबई में बम धमाकों का पूरा प्लान तैयार किया था। फारुक की योजना के मुताबिक ही मुंबई जैसे शहर में एक साथ 12 जगहों पर धमाके किए गए थे। 1993 में बम धमाकों के बाद जब फारूक भारत से दुबई भाग गया, तो भारत सरकार ने इंटरपोल से मदद मांगी थी। आपको बता दें कि 12 मार्च 1993 को मुंबई में 12 जगह सिलसिलेवार तरीके से धमाके हुए थे जिससे पूरा शहर दहल उठा था। इसी के साथ धमाकों के बाद अहमद लंबू को भगाने में डोसा ने उसकी मदद की थी। जिसके बाद से ही अहमद लंबू की खोज की जा रही थी।
Leave a Reply