आम जनता के लिए स्थानीय रेल सेवा (Mumbai Local) बहाल करने की मांग को लेकर ट्रेन पर चढ़ने के एक दिन बाद राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के महासचिव संदीप देशपांडे और पार्टी के तीन अन्य नेताओं को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया. रेलवे पुलिस ने यह जानकारी दी. देशपांडे समेत राज ठाकरे के नेतृत्व वाली मनसे (MNS) के कुछ अन्य नेताओं ने सोमवार को अपने विरोध प्रदर्शन को ‘सविनय कायदेभंग’ नाम दिया और मध्य रेलवे के मार्ग पर शेलू और कर्जत स्टेशन के बीच स्थानीय ट्रेन में यात्रा की.
खास बजह: पीएम मोदी कल करेंगे सीएम व स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ चर्चा, इन राज्यों में कोरोना का ज्यादा खतरा
कोविड-19 के मद्देनजर, मुंबई और उपनगरों में स्थानीय रेल सेवा इस समय केवल आवश्यक सेवा और सरकारी कर्मचारियों के लिए चलाई जा रही है. मनसे के नेताओं ने आम नागरिकों के लिए रेल सेवा बहाल करने की मांग की. अधिकारी ने कहा कि देशपांडे और MNS के अन्य नेताओं को मंगलवार को राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) ने गिरफ्तार कर लिया गया.
उन्होंने कहा कि कर्जत जीआरपी में आरोपियों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता, आपदा प्रबंधन कानून, भारतीय रेलवे अधिनियम और महाराष्ट्र के कोविड-19 रोकथाम प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया.
Leave a Reply