उत्तर प्रदेश तलबारबाजी टीम में 48 का हुआ चयन

खेल प्रतिभाओं का निखार होना चाहिए:एडीएम
-समाजसेवियों को खेल क्षेत्र में गोद लेने की परंपम्परा हो:सीओ सिटी
-तलबारबाजी में मथुरा का नाम रोशन करेंगी प्रतिभाएं:उपमन्यु

मथुरा। उत्तर प्रदेश तलबारबाजी टीम के चयन के लिए तीन दिवसीय तलबारबाजी ट्रायल के दौरान 24 लड़के व 24 लड़कियों का चयन किया गया। बच्चों की तलबारबाजी देख अधिकारी और दर्शक दंग रह गए।
जिला तलबारबाजी संघ द्वारा स्पोट्र्स स्टेडियम में प्रदेशीय सब जूनियर व जूनियर तलवारबाजी टीम के चयन के लिए तीन दिवसीय ट्रायल संचालित हुआ, जिसमें प्रदेश के 16 जिलों की टीमों के 130 तलबारबाजी के खिलाडिय़ों ने प्रतिभाग किया। सोमवार को स्टेडियम में समापन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें एडीएम प्रशासन सतीश त्रिपाठी, सीओ सिटी राकेश कुमार, ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष व उपजा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं तलबारबाजी के जिलाध्यक्ष कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट आदि दर्शक बच्चों के तलबारबाजी के कर्तब देख दंग रह गए। उन्होंने चयन किए गए बच्चों को आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। एडीएम श्री त्रिपाठी व सीओ सिटी राकेश कुमार ने सभी बच्चों को आशीर्वाद देने के साथ ही जो बच्चे ट्रायल में आने रह गए उनका भी उत्साहबर्धन करते हुए कहा कि हिम्मत मत हारिये अभी वक्त नहीं निकला है और मेहनत से आगे के कंपीटशन की तैयारी करें। उन्होंने विजयी खिलाडिय़ों को नेशनल में यूपी का नाम रोशन करने की कामना की। इस अवसर पर तलबारीसंघ के अध्यक्ष कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट एवं सचिव विनोद शर्मा एवं तलबारबाजी के नेशनल कोच पवन शर्मा द्वारा अधिकारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि तलबारबाजी में मथुरा के खिलाड़ी तीसरी बार लगातार चैपिंयनशिप जीत कर आये हैं। आगे नेशनल में भी मथुरा के खिलाडिय़ों ने कई बार पदक जीते हैं। आशा है इस बार भी मथुरा का प्रदर्शन नेशनल स्तर पर अच्छा रहेगा। सभी चयनित बच्चों का खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश की देखरेख में 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर लगाया जाएगा। प्रशिक्षण शिविर के बाद टीम राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेगी। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश की और से पर्यवेक्षक एसपी बमनिया जिला क्रीड़ा अधिकारी मथुरा को बनाया गया। उत्तर प्रदेश तलवारबाजी संघ के कोषाध्यक्ष संजय प्रधान, राजकुमार यादव, अजय सिंह, शैलेश कुमार, धर्मेन्द्र कौशिक, अंकित कुमार भाग्यश्री, सुमन सिंह, उमाशंकर, अरुण कुमार रूपनारायण आदि मौजूद थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*