लॉकडाउन: 15 फीट लंबा किंग कोबरा गांव पहुंचा, वन​ विभाग के अधिकारियों ने ऐसे किया रेस्क्यू!

विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में सोमवार को एक 15 फीट लंबे कोबरा को रेस्क्यू के बाद जंगल में छोड़ा गया। समाचार एजेंसी ANI की जानकारी के मुताबिक, कोबरा रिहायशी इलाके में आ गया था। सोमवार को ही इसे विशाखापट्टनम के तामगुदापल्ली गांव से पकड़ा गया था। वन विभाग के अधिकारी इसे जंगल में छोड़ने के लिए चेरुकुपल्ली रिजर्व फॉरेस्ट में गए थे।

 

सोमवार को तामगुदापल्ली गांव के रहने वाले लोगों ने यहां एक विशाल कोबरा के निकलने की जानकारी वन विभाग को दी थी। इसके बाद वन विभाग की टीम एक एनजीओ के लोगों के साथ गांव में पहुंची और कोबरा को रेस्क्यू किया।

बता दें कि सोशल मीडिया पर सांप और अजगर और कोबरा के वीडियो काफी शेयर किए जाते हैं। सोशल मीडिया पर रोंगटे खड़े कर देने वाला ऐसा ही एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो में एक शख्स बाल्टी में पानी भरकर किंग कोबरा नहलाते दिख रहा है।

इस वीडियो को सुशांत नंदा (Sushanta Nanda) ने ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कोबरा गर्मी में नल के पास बैठा है और एक शख्स उस पर पानी की बाल्टी डाल रहा है. इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*