चेन्नई की रहने वाली एक पांच साल की बच्ची ने तीरंदाजी में जो रिकॉर्ड बनाया वो प्रोफेशनल खिलाड़ी भी अब तक नहीं बना पाए हैं. 5 साल की संजना ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बिना रुके सिर्फ 13 मिनट में 111 तीर चलाए.
फेसबुक पर BJP नेताओं को हेट स्पीच की दी जाती है छूट? जानिए क्या है नया विवाद
संजना इस दुनिया की एक मात्र ऐसी बच्ची है जिसने सिर्फ 13 मिनट में 111 तीर चलाए. इतना ही नहीं इस दौरान उसने 15 सेकेंड के अप-डाउन पोजिशन में भी यह कर दिखाया. अब गिनीज बुक में उसके इस रिकॉर्ड को दर्ज कराने की तैयारी चल रही है.पांच साल की संजना के ट्रेनर शिहान हुसैन ने कहा, आमतौर पर दुनिया और किसी भी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में एक ट्रेंड तीरंदाज 4 मिनट में 6 तीर चलाता है. इसका मतलब हुआ कि 20 मिनट में ऐसे प्रोफेशनल तीरंदाज 30 तीर चला पाते हैं लेकिन वो बच्ची 13 मिनट में 111 तीर चलाती है.
खूबसूरत तस्वीर: दीपिका कक्कड़ ने शेयर किया स्टाइलिश लुक, ईयररिंग्स ने खींचा फैंस का ध्यान
उन्होंने कहा, संजना ने अद्भुत रिकॉर्ड बनाया है. हम इसकी मान्यता के लिए इसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड को भेजेंगे. कोच ने कहा, संजना में तीरंदाजी को लेकर गजब जज्बा है और वो 10 साल की उम्र तक हर स्वतंत्रता दिवस पर एक-एक रिकॉर्ड बनाएगी. ट्रेनर ने कहा 10 साल की उम्र के बाद संजना को ओलंपिक 2032 के लिए तैयार किया जाएगा और वो कई गोल्ड मेडल लाएगी जिससे देश को उसपर गर्व होगा.
Leave a Reply