बुराड़ी के बाद झारखंड में परिवार के 6 सदस्यों ने की खुदकुशी, ये है वजह

नई दिल्ली। दिल्ली के बुराड़ी में 11 लोगों की सामूहिक आत्महत्या के बाद झारखंड के हजारीबाग जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर आई है। दिल्ली के बुराड़ी कांड की तरह ही हजारीबाग में एक परिवार के सामूहिक आत्महत्या का मामला सामने आया है। शनिवार की रात एक परिवार के 6 सदस्यों ने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली।
बताया जा रहा है कि यह परिवार कर्ज के बोझ से दबा था और परेशान था। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इनमें से 5 लोगों ने फांसी लगाकर जान दी है, वहीं एक ने छत से कूदकर जान दी। इस मामले की जांच जारी है। बता दें इसी तरह का मामला मुंबई में बीते दिनों आया, जब एक परिवार के सभी सदस्यों ने खुदकुशी करने की कोशिश की थी।
मरने वालों में महावीर माहेश्वरी 70 साल, उनकी पत्नी किरण माहेश्वरी 65 वर्ष, उन दोनों का बेटा नरेश अग्रवाल 40 वर्ष, उसकी पत्नी प्रीति अग्रवाल 38 वर्ष, उन दोनों के दो बेटे बेटी जिनका नाम अमन अग्रवाल 8 वर्ष व अंजलि 6 वर्ष है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*