
संवाददाता
यूनिक समय, आगरा । नकाबपोश लुटेरों ने एक बैंक से करीब साठ लाख रुपये लूट की वारदात को अंजाम देकर पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया। इस वारदात की खबर से आगरा मंडल में रेंज स्कीम लागू कर लुटेरों की तलाश शुरु कर दी गई। एसएसपी ने कई टीम गठितकर लुटेरों को पकड़ने की जिम्मेदारी सौंपी है।
जानकारी के अनुसार थाना सदर क्षेत्र रोहता शाखा स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में चार लुटेरे सायं के वक्त घुसे। उन्होंने हथियारों के बल पर बैंककर्मियों को बंधक बना लिया। फिर वह 55-60 लाख रुपये की नकदी लेकर चलते बने। बैंककर्मियों के अनुसार लुटेरे सिर पर हेलमेट और हाथों में ग्लब्स पहनकर आए थे।
सूचना पाकर पुलिस अधिकारी और कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया। पूछताछ में यह सामने आया कि वारदात को अंजाम देने के दौरान लुटेरों ने बैंक कर्मियों को धमकी दी कि यदि उनका किसी ने हूलिया बताया तो वह उनके घर आकर उनका बुरा हाल कर देंगे। एस पी सिटी रोहन पी.बोत्रे ने बताया कि लुटेरों के हाथ में हथियार चाकू छुरी भी थे।
Leave a Reply