दिवाली से पहले हिमाचल प्रदेश रोडवेज के 12 हजार कर्मचारियों को बड़ा तोहफा मिल सकता है। सरकार ने उनके DA (महंगाई भत्ते) में 8% की बढ़ोतरी की है। हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) प्रबंधन ने हाल में एक बैठक में इस प्रस्ताव पर चर्चा की थी। बैठक में कर्मचारियों ने और भी डिमांड रखी थीं, जिनमें 16 मांगों पर सहमति बनी थी। इनमें 1800 कॉन्ट्रैक्ट ड्राइवर और कंडक्टरों की सैलरी बढ़ाने की बात शामिल है। अभी कंडक्टर को फिक्स 5500 रुपये और ड्राइवर को 7200 रुपये महीना सैलरी मिलती है। अब कंडक्टरों को 7810 रुपये महीना और ड्राइवरों को 8310 रुपये महीना मिलेगा। साथ ही 13% लंबित अंतरिम राहत (IR) देय महंगाई भत्ता (DA), ओवरटाइम का जल्द भुगतान होगा।
आपको बता दें कि अभी हिमाचल प्रदेश में 7वां वेतन आयोग लागू नहीं है। हिमाचल प्रदेश में पंजाब सरकार के फैसलों को ज्यादा फॉलो किया जाता है। पंजाब में भी अभी 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों पर मंथन चल रहा है।
वही केंद्रीय कर्मचारियों को भी अपना DA बढ़ने का इंतजार है। केंद्रीय कर्मचारियों का DA बढ़ने के बाद राज्य सरकारें इसे लागू करेंगी। इसमें थोड़ी देर जरूर हुई है। DA अगर 5% बढ़ेगा तो निचले लेवल से सबसे ऊपर स्तर के अफसर की सैलरी में 900 रुपए से लेकर 12500 रुपए का इजाफा होगा।
Leave a Reply