मुंबई। महाराष्ट्र के धुले में एक केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट हो गया. जिसमें कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई जबकि 28 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल विस्फोट के बाद लगी आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है.
15 people injured in an explosion in a chemical factory in Dhule,Maharashtra. More details awaited. pic.twitter.com/8ERgf5kyXv
— ANI (@ANI) August 31, 2019
फैक्ट्री में हुए इस विस्फोट से इलाके में हड़कंप मच गया है. मौके पर फैक्ट्री के अधिकारी और कर्मचारियों के अलावा स्थानीय लोग और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी राहत कार्य में जुटे हैं. इस दौरान करीब 40 कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है.
मृतकों में महिला और पुरुष दोनों कर्मचारी शामिल हैं. वहीं दमकल विभाग का कहना है कि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है. इसके साथ ही फैक्ट्री से निकली जहरीली हवा भी आसपास के गांवों में फैल रही है. जिससे खतरा बढ़ने की संभावना है.
Leave a Reply