नूपुर शर्मा का वीडियो देखने वाले युवक को चाकुओं से गोदा, दौड़ा—दौड़ाकर पीटा

नूपुर शर्मा के आपत्तिजनक बयान को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। उदयुपर जैसा मामला अब बिहार के सीतामढ़ी में सामने आया है। जहां एक युवक पर नूपुर शर्मा का वीडियो देखने पर चाकुओं से जानलेवा हमला कर दिया। युवक का आरोप है कि उसे बीच बाजार में दौड़ा-दौड़ाकर इतने चाकू मारे कि वह खून से लहुलूहान हो गया। इतना ही नहीं उसे गंभीर हालत में आईसीयू में रेफर किया गया है।

दरअसल, जिस युवक पर यह जानलेवा हमला हुआ है उसका नाम अंकित झा है जो कि सीतामढ़ी के नानपुर के बहेरा गांव का रहने वाला है। । फिलहाल दरभंगा के DMCH के ICU में उसका इलाज चल रहा है। अंकित का चाकू लगने के बाद का वीडियो भी सामने आया है। उसका आरोप है कि नूपुर शर्मा के समर्थन करने पर उसपर हमला हुआ है। वहीं इस मामले के बाद पुलिस और सरकार में हड़कंप मच गया है। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, दो आरोपी फरार बताज जा रहे हैं।

sitamarhi news Youth Ankit Jha stabbed 6 times after watching video of nupur sharma kpr

अंकित के बताए अनुसार वह अपने दोस्त के साथ एक दुकान पर बैठकर मोबाइल में स्टेटस देख रहा था। उसमें नूपुर शर्मा का वीडियो था। बस इसी दौरान अचानक पीछे से कुछ लोग आए और पूछने लगे कि क्या तुम नूपुर शर्मा के समर्थक हो, अंकित ने कहा हां में उनका समर्थक हूं। बस इसके बाद आरोपियों ने चाकू से हमला कर दिया।

पीड़ित युवक ने बताया कि आरोपियों ने चाकू से हमला करने से पहले उसके चेहरे पर सिगरेट का धुआं उड़ाया। इसके बाद जमकर गाली-गलौज करने लगे। जब अंकित ने इसका विरोध किया तो उसकी कमर के दाहिनी तरफ के पास चाकू से हमला कर दिया। अंकित के शरीर पर चाकू के छह वार किए गए हैं। वहीं अंकित के पिता ने हमलावरों की गिरफ्तारी के अलावा उनपर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

बता दें कि यह पूरा मामला 16 जुलाई का बताया जा रहा है। पुलिस पर मामले को दबाने का आरोप लगाया है। क्योंकि पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत तब ली जब उन्होंने शिकायत से नूपुर का जिक्र हटाया। इस पूरे मामले को लेकर वहीं SP हर किशोर राय का कहना है कि पीड़ित और आरोपी मिलकर नशा कर रहे थे। इसके बाद दोनों के बीच विवाद हो गया। इसलिए यह मामला नुपूर शर्मा को लेकर नहीं हुआ है। हमने नानपुर गांव के गौरा निवासी मों बिलाल और मो. निहाल सहित पांच लोगों को आरोपी बनाया है।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*