शुक्रवार को अमरीका के बोस्टन शहर के बाहरी इलाके में एक पुल से गुजर रही मेट्रो ट्रेन में आग लग गई। बचाव दल ने यात्रियों को इमरजेंसी डोर और विंडो से बाहर निकाला गया। इसमें करीब दो सौ यात्रियों को राहत व बचाव दल की टीम ने बाहर निकाला, जबकि इससे पहले ही कई यात्री इमरजेंसी विंडो का इस्तेमाल कर बाहर निकल आए थे। वहीं, एक महिला आग की घटना से घबराकर नीचे मिस्टिक नदी में कूद गई।
This was my morning. pic.twitter.com/shKkLYE6kT
— Glen Grondin (@odievk) July 21, 2022
शुरुआती जांच के बाद अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन के जिस हिस्से में आग लगी, वहां साइड पैनल में किसी वजह से आग लग गई और यह धीरे-धारे फैल गई। वहीं, मैसाचुसेट्स बे ट्रांसपोर्टेशन अथॉरिटी यानी एमबीटीए की ओर से बताया गया कि शुक्रवार सुबह, ऑरेंज लाइन मेट्रो ट्रेन वेलिंगटन और असेंबली स्टेशन के बीच पुल पार कर रही थी, तभी यात्रा के दौरान इंजन साइड में आग लपटें दिखाई देने की सूचना मिली। इस बारे में और जांच जारी है। जैसे ही ज्यादा जानकारी मिलेगी, इसकी सूचना दी जाएगी।
सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर इसकी फोटो और वीडियो वायरल हो रही है। इसमें देखा जा सकता है कि यात्री आग लगने के बाद इमरजेंसी डोर और विंडो से कूदकर बाहर आ रहे हैं। हालांकि, इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। हां, एक वीडियो में देखा जा सकता है महिला घबराकर नीचे मिस्टिक नदी में कूद गई। उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। उसने किसी तरह की चोट आने से इनकार किया है।
वहीं, मैसाचुसेट्स बे ट्रांसपोर्टेशन अथॉरिटी के अधिकारियों ने बताया कि थोड़ी देर बाद ट्रेन को हटाकर यार्ड में ले जाया गया है और ऑरेंज लाइन रूट को संचालन के लिए फिर से शुरू कर दिया गया। गनीमत थी कि इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी कोई यात्री हताहत नहीं हुआ और इस घटना के दौरान यात्रियों ने भी सूझबूझ का परिचय दिया। हम आगे के लिए और ऐहतियात बरत रहे हैं।
Leave a Reply