भाबीजी घर पर हैं में अहम किरदार निभाने वाले मलखान (दीपेश भान) की क्रिकेट खेलते वक्त हुई मौत

भाबीजी घर पर हैं में अहम किरदार निभाने वाले दीपेश भान का क्रिकेट खेलते वक्त अचानक निधन हो गया है। आज यानि 23 जुलाई को वो जिम से आने के बाद वो अपना पसंदीदा खेल क्रिकेट खेल रहे थे। पूरी इंडस्ट्री ये बात जानती है कि वे अपनी हेल्थ को लेकर बहुत पजेसिव थे। शराब, सिगरेट से दूर रहने वाले दीपेश अभी मात्र 41 साल के थे। टीवी इंडस्ट्री में उनके निधन से मातम पसर गया है।

दीपेश भान फिटनेस क्रीक थे, खुद को एकदम फिट रखते थे। जानकारी के मुताबिक एक्टर शुक्रवार रात को किसी टेलीविज़न की शो शूटिंग करके लौटे थे। दीपेश भान शनिवार सुबह को अपने तय समय पर जिम से लौटे थे। इसके बाद वे क्रिकेट खेलने चले गए थे। वहीं इस दौरान वो अचेत होकर गिर पड़े। उनकी नाक से खून निकल रहा था, नज़दीक के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 11 मई 1981 को जन्मे दीपेश की प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली में हुई थी। दीपेश का मन पढ़ाई में नहीं लगता था, उन्हें तो बस एक्टिंगका जुनून सवार था। ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन ले लिया था।

दीपेश ने 2019 में शादी की थी, साल 2021 में वे एक बच्चे के पिता बने थे। 8 महीने पहले ही उनकी मां का निधन हो गया था। दीपेश के बारे में पूरी इंडस्ट्री को पता है कि वे फिटनेस कॉसिंस थे, वे स्मोक या फिर ड्रिंक को हाथ भी नहीं लगाते थे। वे अपने पीछे पत्नी, बच्चे छोड़ गए हैं। एनएसडी से सर्टिफिकेट लेने के बाद दीपेश साल 2005 में अपना करियर बनाने मुंबई पहुंच गए थे। इसके बाद उन्हें टीवी इंडस्ट्री में नाम बनाया, वे एक एपीसोड के लिए तकरीबन 25 हज़ार रुपए चार्ज करते थे।

दीपेश भान ने एफआईआर, कॉमेडी क्लब, भाबी जी घर पर हैं, कॉमेडी का किंग कौन ( FIR, Comedy Club, Bhabi Ji Ghar Par Hai, King of Comedy) जैसे सीरियलों में काम किया था। सोशल मीडिया पर दीपेश भान की बड़ी फैन फॉलोइंग है। इंस्टा पर उनके 95 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। उनके वीडियो पर फैंस जमकर कॉमेन्ट करते हैं। कॉमेडी रोल्स के लिए पहचान बनाने वाला ये एक्टर अक्सर अपने फनी वीडियोज़ शेयर करता रहता था । दीपेश को रील्स बनाने का भी शौक था। इतनी कम उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाले दीपेश के फैन्स सदमे में हैं। टीवी इंडस्ट्री के कई सेलेब्स ने उनके निधन पर शोक जताया है।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*