सोशल मीडिया पर अक्सर जानवरों की मजेदार हरकत करते हुए वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिन्हें यूजर्स भी खूब पसंद करते हैं। खासकर ऐसे वीडियो, जिसमें जानवर नकल करने की कोशिश करते दिखाई देते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक हाथी छोटी बच्ची के डांस की नकल करता दिख रहा है।
Who did better? ???? pic.twitter.com/ku6XRTTSal
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) September 17, 2022
यह वीडियो छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस अफसर दीपांशु काबरा ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अपने अकाउंट हैंडल से शेयर किया है। बता दें कि दीपांशु काबरा सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं और सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फैन फालोइंग है। वे अक्सर दिलचस्प, मनोरंजक और प्रेरणादायक पोस्ट शेयर करते रहते हैं, जिसे उनके फॉलोअर्स थोड़ी ही देर में वायरल कर देते हैं।
दीपांशु काबरा ने ऐसा ही एक मजेदार वीडियो शनिवार को ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया। इस छोटी सी वायरल वीडियो क्लिप के साथ दीपांशु काबरा ने कैप्शन लिखा, किसने बेहतर किया। सिर्फ सात सेकेंड की इस छोटी वायरल वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि एक छोटी बच्ची खड़ी है और उसके सामने हाथी तथा उसकी देखरेख करने वाला महावत खड़ा है। लड़की अचानक से डांस के कुछ स्टेप्स करती है और रूक जाती है। इसके बाद हाथी अपने कान फड़फड़ाते हुए सिर हिलाकर डांस की नकल करने लगता है।
इस वीडियो को करीब 28 हजार बार देखा गया है, जबकि बड़ी संख्या में लोगों ने इस पर रिएक्शन देते हुए पोस्ट पर लाइक्स, कमेंट और रीट्वीट किए हैं। कुछ यूजर्स ने दीपांशु काबरा के सवाल का जवाब देते हुए लिखा कि दोनों ने ही अच्छा काम किया। बहुत से यूजर्स ने फुटेज की तारीफ की है। एक यूजर ने लिखा, दोनों ने अच्छा प्रदर्शन किया। सोशल मीडिया पर अक्सर हाथी के वीडियो और फोटो पोस्ट किए जाते हैं, जो यूजर्स को काफी पसंद आते हैं। हाल ही में आईएफएस अफसर प्रवीन कास्वां ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें बताया गया था कि प्राचीन काल में हाथियों के सहयोग से मंदिरों के निर्माण होते थे।
Leave a Reply