
बिजली गुल होने से छात्रों की पढ़ाई हो गई ठप
आगरा, यूनिक समय।
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय भी गजब है। यहां सोमवार को संस्कृति भवन में लाइट गुल हो गई। बिजली जाने के कारण संस्थान में पढ़ाई ठप हो गई।
विवि के सिविल लाइंस कैंपस स्तिथि संस्कृति भवन में इंस्टटीट्यूट ऑफ होटल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट, डिपार्टमेंट ऑफ हिस्ट्री एंड कल्चर, इंस्टीट्यूट ऑफ फाइन आर्ट संचालित है। इन संस्थानों में छात्र विभिन्न कार्यक्रमों में पढ़ाई कर रहे हैं। गुरुवार को लाइट ना आने के कारण से दोपहर तक पढ़ाई शुरू नहीं हो सकी। पांच मंजिला भवन में बंद कमरों में पंखे और रोशनी की बिना लाइट के व्यवस्था नहीं है। ऐसे में कक्षाओं में छात्रों के लिए पढ़ना मुश्किल हो गया। साथ ही भवन में रखे दो जनरेटर को भी नहीं चलाया गया। ताकि छात्रों की पढ़ाई हो सके। कुछ संस्थानों में छुट्टी होने के कारण से थोड़ी मुश्किल कम हुई लेकिन जिन संस्थानों में छात्र आए थे वहां पढ़ाई नहीं हुई।
Leave a Reply