आगरा में नवमी के दिन माहौल बिगाड़ने का प्रयास

Paandal

ताजगंज और धनौली में देवी प्रतिमा खंडित की गई, लोगों में आक्रोश, इलाके में पुलिस तैनात

आगरा। जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत धनौली में राम नवमी के दिन माहौल बिगाड़ने का प्रयास हुआ। एक देवी मंदिर में मंगलवार सुबह शरारती तत्वों ने मां दुर्गा की मूर्ति खंडित कर दी। सुबह पूजा अर्चना करने लोग मंदिर में पहुंचे तब इसकी जानकारी हुई। प्रतिमा खंडित देख क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई। हालांकि मलपुरा पुलिस पुलिस लोगों को समझाकर शांत करने का प्रयास कर रही है।
धनौली के नगला शंकरलाल में करीब 30 साल पुराना दुर्गा देवी का मंदिर है। गांव के लोग इसी मंदिर में पूजा-अर्चना करते हैं। नवरात्र में श्रद्धालुओं द्वारा हर दिन यहां माता की पूजा के बाद रात को भेंट गाई गईं। सोमवार रात को भी देर तक मंदिर पर आयोजन हुआ। मंगलवार सुबह जब लोग पूजा के लिए मंदिर पहुंचे तो मूर्ति खंडित थी। उन्होंने गांव के लोगों को इसकी जानकारी दी। थोड़ी देर में ही मंदिर में बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए। पुलिस को भी सूचना दे दी गई। फोर्स के साथ अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
धनौली के बाद ताजगंज थाना अंतर्गत एकता चौकी के पास मंदिर में देवी प्रतिमा खंडित की गई हैं। शंकर ग्रीन अपार्टमेंट के पास पुराना पथवारी मंदिर है। सुबह जब लोग मंदिर पूजा करने पहुंचे तो मंदिर की मूर्तियां टूटी हुई थीं। उन्हें पास ही नाले में फेंक दिया गया। इससे लोगों में आक्रोश फैल गया। सूचना पर हिंदूवादी संगठन के लोग भी पहुंच गए। पुलिस भी पहुंच गई। लोगों को शांत कराने का प्रयास किया जा रहा है।
प्रतिमा खंडित करने से गांव के लोगों में आक्रोश है। पुलिस लोगों को समझा रही है। लोगों का कहना है कि नवरात्र में प्रतिमा खंडित कर उनकी आस्था पर चोट की गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है। गांव में पुलिस तैनात है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*