आगरा। दयालबाग में तपन ग्रुप के ऑफिस पर इनकम टैक्स की टीम ने सुबह छापा मार दिया। आगरा के बड़े उद्यमियों में शुमार तपन ग्रुप के मालिक सुरेश चंद्र गर्ग के यहां सोमवार को सुबह इनकम टैक्स की टीम ने छापा मार दिया। दिल्ली से आई टीम ने दयालबाग स्थित कार्यालय तथा रूनकता स्थित फैक्ट्री पर एक साथ 2 जगहों पर छापा मारा है।
तपन ग्रुप बड़े पैमाने पर घी का कारोबार करता है। कई तरह की ब्रांड के घी का यहां उत्पादन एवं ट्रेडिंग की जाती है। ग्रुप के चेयरमैन सुरेशचंद्र गर्ग और मैनेजिंग डायरेक्टर उनके बेटे संदीप गर्ग हैं। उनका कारोबार आगरा के अलावा राजस्थान, दिल्ली समेत कई प्रांतों में फैला है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम द्वारा उनके कागजातों की जांच की जा रही है। मालिक से भी पूछताछ की जा रही है। तपन ग्रुप आगरा के सबसे बड़े घी कारोबारियों में से एक है। उनके यहां घी के कई नामचीन ब्रांड बनाए जाते हैं।
दयालबाग में सौ फुटा रोड के पास में तपन ग्रुप के दफ्तर पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम सुबह 10 पहुंची। कार्यालय में घुसते ही टीम ने मैन गेट बंद करा दिया। किसी को बाहर और अंदर आने की इजाजत नहीं दी जा रही है। टीम ने ऑफिस को पूरी तरह से सील कर लिया है। पुलिसकर्मियों ने दफ्तर आ रहे सभी कर्मचारियों का प्रवेश रोक दिया है। रूनकता स्थित फैक्ट्री में भी टीम छानबीन कर रही है। टीम दो गाड़ियों में आई है, जिसमें एक दिल्ली के नंबर की इनोवा, दूसरी गाड़ी पर पड़ोसी जिले का नम्बर हैं।
Leave a Reply