मुलायम की राजनीतिक विरासत अखिलेश भैया ही संभालेंगे : प्रतीक यादव

akhilesh-prateek

प्रतीक बोले-परिवार में सब एक हैं, मुलायम का जाना देश का नुकसान, मैं तो कारोबारी, राजनीति में दखल नहीं
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की अस्थियां संगम में विसर्जित करने अखिलेश यादव और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बेटे प्रतीक यादव भी प्रयागराज पहुंचे। वीआईपी घाट संगम पर पहुंचे प्रतीक यादव ने पहली बार राजनीति को लेकर अपने मन की बात की।
भाजपा नेता अपर्णा यादव के पति प्रतीक यादव ने साफ कहा कि समाजवादी पार्टी की राजनीतिक विरासत अब तक अखिलेश भैया ही संभालते आए हैं। आगे भी अखिलेश भैया ही संभालेंगे। उन्होंने कहा कि मैं तो कारोबारी हूं। राजनीति में मेरा दखल नहीं है। एक सवाल के जवाब में प्रतीक यादव ने कहा कि मुलायम सिंह का पूरा परिवार एक है। हम अखिलेश भैया के साथ हैं।
प्रतीक यादव ने कहा कि मेरे सिर से पिता का साया छिन गया। मुलायम सिंह का जाना कितना दुख भरा है यह मैं ही समझ सकता हूं। उन्होंने कहा कि नेताजी की कमी पूरा देश महसूस करेगा। यह पूरे देश का नुकसान है। प्रतीक यादव ने अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के बीच सुलह-समझौते की बात पर कुछ बोलने से इंकार कर दिया। कहा, पूरा परिवार एक है, यह दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि मैं राजनीतिक जवाब नहीं देना चाहता। सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद से पूरा यादव परिवार एक साथ दिखाई दे रहा है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*