मथुरा: सावधान! छाता की बैंक में महिला जेबकट सक्रिय, जेब से दो महिलाओं ने निकाले एक लाख रुपये

lady pick pocket

यूनिक समय, छाता, मथुरा। उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार बैंकों की सुरक्षा के लिए हर दिन स्थानीय पुलिस के द्वारा आसपास की बैंकों में जाकर चेकिंग व जांच करनी होती है क्योकिं कहीं कोई संदिग्ध व्यक्ति बैंक में या आसपास तो नहीं घूम रहा, क्योंकि आए दिन बैंकों के पास लूट, जेब कतरी व अन्य घटनाएं होती रहती है। इसी के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा बैंक व जनता की सुरक्षा के लिए निर्देश दिए गए हैं, लेकिन उनका पालन दूर-दूर तक नहीं दिखाई दे रहा है। ऐसी एक घटना सोमवार को कस्बा छाता की एसबीआई बैंक में हो गई।
घटना इसप्रकार घटी की एक व्यक्ति ने बैंक खाते से एक लाख रुपये निकाले थे। व्यक्ति पासबुक में एंट्री करवाने के लिए दोबारा से लाइन में लग गया। तभी दो महिला पीछे से आई और उन्होंने जेब में रखे एक लाख रुपये पार कर लिए। बता दें कि घटना बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित लीलाधर वाष्र्णेय ने बताया कि पैसे निकालकर एंट्री कराने के लिए लाइन में लगा था। दो महिला मेरे पीछे आकर खड़ी हो गई। वह इंट्री करा कर वहां से हटा और अपनी जेब में हाथ डाला तो पैसे गायब थे। उसने बैंक मैनेजर से शिकायत की। सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो उसमें महिला पैसे निकालते व बैंक से हाथ में पैसे लेकर जाती हुई दिखाई दी। घटना की शिकायत थाने में की गयी है। एसबीआई बैंक के मैनेजर अवधेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही बैंक के अंदर सुरक्षा और दुरूस्त कर दी गयी है। साथ ही इस घटना के सीसीटीवी फोटोज तहसील व थाने में दे दिए गए है। जिससें जेब से पैसे निकलने वाली महिला जल्दी ही पुलिस की पकड में आ सकें।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*