सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को हराया. चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच यह मैच चेपॉक स्टेडियम में खेला गया. दरअसल, इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को जीत मिली, लेकिन कैप्टन कूल अपने गेंदबाजों से खुश नहीं हैं. लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मैच के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने अपने गेंदबाजों को सख्त हिदायत दी. नो बॉल के अलावा वाइड बॉल पर उन्होंने अपनी बात रखी. लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों ने 13 वाइड गेदों के अलावा 3 नो बॉल फेंके. इसके अलावा सीएसके के गेंदबाज तय समय तक 20 ओवर नहीं फेंक सके.
बहरहाल, महेन्द्र सिंह धोनी ने नो बॉल और वाइड के अलावा स्लो ओवर रेट पर नाराजगी जताई. चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदाबाजों ने गुजरात जाएंट्स के खिलाफ में भी तय समय तक गेंदबाजी नहीं कर पाए थे. अगर अब तीसरे मैच में ऐसा होता है तो महेन्द्र सिंह धोनी पर एक मैच का बैन लग सकता है. यानि, अगर ऐसा हुआ तो एक मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों को महेन्द्र सिंह धोनी के बिना मैदान पर उतरना होगा. लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मैच के बाद महेन्द्र सिंह धोनी ने कहा कि खासकर तेज गेंदबाजों को सुधार लाना होगा, गेंदबाजों को हालात के मुताबिक खुद को ढ़ालना पड़ेगा.
Leave a Reply