नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार तेलंगाना के वारंगल पहुंचे। वह सबसे पहले भद्रकाली मंदिर पहुंचे। मंदिर में पीएम ने पूजा की। इससे पहले उन्होंने गौ माता को हरा चारा खिलाया। तेलंगाना के बाद पीएम राजस्थान जाएंगे। इस दौरान वह दोनों राज्य के लोगों को हजारों करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। शुक्रवार को पीएम ने छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश की यात्रा की।
राजस्थान के बीकानेर में आज कई परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास का सौभाग्य प्राप्त होगा। इनमें अमृतसर-जामनगर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे भी शामिल है। इससे जहां 4 राज्यों के लाखों लोगों का जीवन आसान होगा, वहीं विकास को भी एक नई ऊर्जा मिलेगी। https://t.co/lVGekYppaZ
— Narendra Modi (@narendramodi) July 8, 2023
नरेंद्र मोदी शनिवार सुबह करीब 10:45 बजे तेलंगाना के वारंगल पहुंचे। वह 6,100 करोड़ रुपए की कई इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास करेंगे। वह एक रैली को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री काजीपेट में ट्रेन के डिब्बे बनाने वाली फैक्ट्री की आधारशिला रखेंगे। इसे बनाने में 500 करोड़ रुपए से अधिक की लागत आएगी।
तेलंगाना के बाद पीएम मोदी राजस्थान के बीकानेर जाएंगे। यहां वह 24,300 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। मोदी 30 बेड वाले नए कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। बीकानेर में नरेंद्र मोदी रैली को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीकानेर में अमृतसर-जामनगर इकोनॉमिक कॉरिडोर के राजस्थान वाले हिस्से का उद्घाटन करेंगे। छह लेन वाला यह ग्रीनफिल्ड एक्सप्रेसवे अमृतसर-जामनगर इकोनॉमिक कॉरिडोर गुजरात को पंजाब से जोड़ता है। कॉरिडोर का 500 किलोमीटर राजस्थान में पड़ता है। राजस्थान में ग्रीनफिल्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण हनुमानगढ़ जिले के जाखड़ावाली से जालौर जिले के खेतलावास तक हुआ है। इसे तैयार करने में करीब 11,125 करोड़ रुपए की लागत आई है।
Leave a Reply