मथुरा के ध्रुवघाट पर नौ नहानघर का लोकार्पण

यूनिक समय, मथुरा। सुरेश चन्द अग्रवाल मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से ध्रुवघाट पर बनवाए राधामोहन नौ नहानघर का लोकार्पण पीठाधीश्वर काषर््िण गुरु प्रवर संत शरणानन्द महाराज ने विद्वान पंडितों के मंत्रोच्चारण के मध्य यमुना महारानी व भगवान शिव की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्जवलित कर किया ।

संत प्रवर गुरु शरणानन्द महाराज ने कहा कि धन को उचित जगह लगाने व विशेष रूप से सर्वसमाज की सेवार्थ खर्च करने से प्रभु खुश होते है और सद्गति प्राप्त होती है। यमुना तट पर सुन्दर व विशालकाय नौ नहानघर का निर्माण साक्षात यमुना महारानी का इस ट्रस्ट के ट्रस्टियों पर आशीर्वाद है ।

जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी ने सुरेश चन्द अग्रवाल मैमोरियल ट्रस्ट के परिजनों के सहयोग से स्थापित इस सेवा घर की प्रशंसा की। कहा कि हजारों लाखों दु:खी परेशान परिवारों की अंतिम क्रिया करने में सुविधा होगी ।

 

उप्र बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डा. देवेन्द्र शर्मा, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य भुवन भूषण कमल एवं जिला कोपरेटिव बैंक के अध्यक्ष निरंजन सिंह धनगर ने विचार व्यक्त किए। सुरेश चन्द अग्रवाल मैमोरियल ट्रस्ट की ओर से एमआर ग्रुप के सीएमडी सुनील अग्रवाल सुपाड़ी वाले, श्रीमती रजनी अग्रवाल, लव अग्रवाल एवं कंहैया लाल अग्रवाल सुपाड़ी वाले ने कहा कि वह अपने पूज्य पिता सुरेश चंद अग्रवाल के दिखाए मार्ग पर चलेंगे। उनकी कृपा से सब कार्य संभव हो रहे हैं। संचालन समिति के प्रबन्ध मंत्री शशिभानु गर्ग ने किया। अध्यक्ष वीरेन्द्र अग्रवाल ने आभार जताया।

इस अवसर पर उद्योगपति प्रमोद गर्ग कसेरे, सतीश ब्रजवासी, गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी, डा. अशोक अग्रवाल, पंकज शास्त्री, बनवारी लाल अग्रवाल, अनिल मित्तल, उमाशंकर अग्रवाल एडवोकेट, वीरेन्द्र गोयल शोरा वाले, राधामोहन पाराशर, योगेन्द्र गोयल, सचिन अग्रवाल, गिरधारी अग्रवाल, सोनल अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल, सचिन चौधरी एवं पराग गुप्ता आदि मौजूद थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*