मथुरा में डकैती की योजना बनाते आठ बदमाश गिरफ्तार

यूनिक समय, मथुरा। थाना गोविन्दनगर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने डकैती की योजना बनाते समय आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से डकैती में प्रयोग किये जाने वाले उपकरण सहित अवैध असलाह व कारतूस बरामद किए हैं। गोविंद नगर थाना प्रभारी निरीक्षक ललित भाटी, स्वाट टीम प्रभारी अजय शर्मा मय टीम, उप निरीक्षक चमन कुमार शर्मा व धर्मेन्द्र कुमार ने पुलिस टीम के साथ डकैती की योजना बना रहे आठ शातिर बदमाशों को जन्मभूमि लिंक रोड पुल के नीचे तपेश्वर महादेव मन्दिर मोड खोखा के पास से गिरफ्तार किया।

पूछताछ में बदमाशों ने स्वीकार किया कि सात सितंबर को जन्माष्टमी थी। मथुरा में काफी भीड़ थी तो उन्होंने मिलकर यहां चोरी, लूट व डकैती की घटना को अंजाम देने का प्लान बनाया था, लेकिन मौका न लग पाने के कारण किसी घटना को अंजाम नही दे सके। 09/10 सितंबर की रात्रि को उनके द्वारा मथुरा शहर में डकैती जैसी घटना को अंजाम दिए जाने की योजना बनाई जा रही थी।

सभी आठ अभियुक्त सुनसान जगह जन्मभूमि लिंक रोड पुल के नीचे तपेश्वर महादेव मन्दिर मोड खोखा के पास एकत्रित हुए थे। वहां डकैती जैसी घटना को अंजाम देने की फिराक में बैठे थे। अधिक रात्रि होने का इन्तजार कर रहे थे । सभी लोग सो जाये और ये लोग घटना को अंजाम दे सके लेकिन मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आठ बदमाशों को गिरफ्तार कर उनको मंसूबों पर पानी फेर दिया।

पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाशों में वीरू पुत्र राजू, खुशाल पुत्र बलराम, निवासी दतिया, समीर पुत्र मुकद्दर निवासी मुरादपुर थाना सागर जिला गुना, पुतली डोम पुत्र दूधनाथ, सुरेन्द्र डोम पुत्र टेडू डोम, सागर डोम पुत्र राजेश निवासी सरेसर थाना अलीनगर जिला चन्दौली, करन उर्फ किरन सिंह पुत्र राजू निवासी कच्ची बस्ती नगर थाना बजरिया जिला भरतपुर तथा मुकेश पुत्र भगवती निवासी बिजलीघर के पास सासनी थाना सासनी जिला हाथरस हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*