नए आईफोन का इंतजार खत्म होने वाला है। 12 सितंबर को ऐपल के ‘Wonderlust’ इवेंट में चार नए आईफोन, नई वॉच, एयरपॉड मार्केट में लॉन्च कर दिए जाएंगे। ऐपल का ‘वंडरलस्ट’ लॉन्च इवेंट कैलिफोर्निया के स्टीव जॉब्स थिएटर में आयोजित होने जा रहा है। इस इवेंट में आईफोन 15 सीरीज के साथ नया iOS सॉफ्टवेयर अपडेट भी पेश हो सकता है। फिलहाल अभी इसे लेकर किसी तरह की ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। इस इवेंट की शुरुआत रात 10:30 बजे से होगी। इसे आप ऐपल TV+ और ऐपल डेवलपर ऐप्लिकेशन पर लाइव देख सकते हैं।
ऐपल इस इवेंट में चार iPhone लॉन्च करने जा रहा है। जिसमें iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max शामिल है। उम्मीद है कि इस बार आईफोन 15 सीरीज के सभी वर्जन में डायनेमिक आइलैंड और एक शानदार 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ आ सकते हैं। आईफोन 15 प्रो मॉडल पर म्यूट key को एक नए ‘एक्शन बटन’ से रिप्लेस होने की बात भी कही जा रही है। यह भी लीक है कि इस नए बटन से कई और काम करने के साथ शॉर्टकट कंप्लीट करने के लिए प्रोग्राम किया जा सकता है।
iPhone 15 के प्रो और प्रो मैक्स वर्जन में USB 3.2 या थंडरबोल्ट 3 के जरिए फास्ट डेटा ट्रांसफर होने की उम्मीद है। बेस आईफोन 15 और 15 प्लस में USB 2.0 होने की संभावना है। सभी आईफोन 15 मॉडल में फास्ट 35W चार्जिंग हो सकती है। नए आईफोन सीरीज में सामान्य लाइटनिंग कनेक्टर के बजाय कंपनी USB-C पोर्ट दे सकती है।
आईफोन 15 के अलावा ऐपल USB टाइप C के साथ ऐपल वॉच सीरीज 9 भी पेश कर सकती है। प्रीमियम ऐपल वॉच अल्ट्रा के 49mm साइज को बरकरार कंपनी रख सकती है। यह नए टाइटेनियम केस के साथ आ सकता है। इसके अलावा वॉच सीरीज 9 में अपडेटेड S9 प्रोसेसर की भी उम्मीद है।
ऐपल iPhone 15 और नई वॉच के साथ ऐपल USB-C से लैस चार्जिंग केस के साथ AirPods Pro भी मार्केट में उतार सकती है। यह एयरपॉड्स प्रो सेकेंड जनरेशन का हो सकता है।
ऐपल Wonderlust इवेंट में iOS 17 और watchOS 10 की रिलीज डेट का भी खुलासा हो सकता है। हालांकि, कहा ये भी जा रहा है कि iPadOS 17 और macOS सोनोमा ऐपल इसी साल अक्टूबर में पेश कर सकती है।
Leave a Reply