यूनिक समय, मथुरा। जिला विद्यालय निरीक्षक जनपद के माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ाई का स्तर , छात्रों की उपस्थिति और कायाकल्प योजना के कार्यों की समीक्षा के लिए निरंतर कालेजों का निरीक्षण कर रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को उन्होंने अडींग के तीन इंटर कालेजों का निरीक्षण किया। जहां किसी कालेज में छात्र संख्या कम मिली तो कहीं जलभराव मिला। एक कॉलेज में ब्रज यात्रा ठहरी हुई थी।
जिला विद्यालय निरीक्षक भास्कर मिश्रा ने अडींग स्थित जनता इंटर कालेज का सबसे पहले निरीक्षण किया, जहां उनको घटते क्रम में छात्र संख्या मिली। निरीक्षण के बाद उन्होंने बताया कि कक्षा छह में केवल 17 छात्र, कक्षा 7 में 40 छात्र, आठवीं कक्षा में 47 छात्र, कक्षा 9 में 55 व कक्षा 10 में 73 पंजीकृत छात्र उपस्थित मिले।
उन्होंने प्रधानाचार्य से पूछा कि कक्षा 6 में कम प्रवेश क्यों दिए गए। प्रधानाचार्य ने उनको बताया गया कि कालेज के प्रबंधक ने कहा है कि परीक्षा लेकर ही योग्य छात्रों को प्रवेश दिया जाए। डीआईओएस ने कहा कि यह प्रबंधक का निर्णय गलत है। यह नियम जब लागू होता है कि तब आपके पास छात्रों की भीड़ प्रवेश लेने के लिए लगी हो। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि बच्चों को स्कूलों में प्रवेश देकर शिक्षित किया जाए, जो भी बच्चा आपके पास प्रवेश लेने आ रहा है। उन सभी को प्रवेश देकर छात्र संख्या बढाएं। प्रबंधक का नियम नहीं चलेगा। उन्होंने यहां साफ सफाई के निर्देश प्रधानाचार्य को दिए।
Leave a Reply