यूनिक समय, मांट (मथुरा)। आबकारी टीम व थाना पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। यमुना एक्सप्रेस वे पर पंजाब से तस्करी कर ले जाई जा रही 50 लाख रुपए की अवैध शराब पकड़ कर दो आरोपी गिरफ्तार किए हैं।
आबकारी निरीक्षक गौरव मिश्रा व टोल चौकी प्रभारी धीरज कुमार अपने हमराहों के साथ शुक्रवार की दोपहर को यमुना एक्सप्रेस वे के मांट टोल प्लाजा पर एसएसपी के निर्देश पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर खास ने सूचना दी कि नोएडा कि ओर से आ रहे ट्रक में अवैध शराब भरी हुई है। सूचना के बाद सभी लोग सतर्क हो गए, और टोल पर ट्रक के आते ही उसे रोक लिया गया, और उस पर ढ़के त्रिपाल को हटाया तो देखा कि उसमें कंबल की कतरनों के बोरों के बीच शराब की पेटियां छिपी हैं। तत्काल ट्रक को थाना मांट लाया गया और कंबल की कतरनों के बोरों को हटाया गया तो उसमें 625 पेटी इम्पीरियल ब्लू शराब की पेटियां थीं। यह शराब लुधियाना से बिहार तस्करी कर ले जाई जा रही थी। आबकारी निरीक्षक ने बताया कि पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 50 लाख रुपए है। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने गिरफ्तार किए आरोपियों के नाम आजाद अली निवासी गांव बर्मा थाना समराला जिला लुधियाना व गुरजीत सिंह निवासी गांव दिवाला थाना समराला जिला लुधियाना बताया है।
Leave a Reply