मुख्यमंत्री के आदेश का नगर पंचायत पर कोई असर नहीं

यूनिक समय, बरसाना। राघाष्टमी मेला में सड़कों पर घूमती आवारा गाय व नंदी हादसों का कारण बन सकते हैं। इनको मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद  नगर पंचायत व प्रशासन ने पकड़ने का कोई इंतजाम नहीं किया है।

एक ओर क्षेत्र के किसान  आवारा गाय, नंदी के इधर उधर घूमने से परेशान हैं।  वहीं गुरुवार से कस्बे में राधाष्टमी महोत्सव के विशेष आयोजन प्रारंभ होंगे। इस दौरान लााखों की संख्या में श्रद्धालु राधाजी के दर्शनों के लिए पहुंचेंगे। वहीं हजारों की संख्या में वाहन भी यहां आएंगे। लेकिन यहां के मंदिरों के रास्ते, कुंडों के किनारे, परिक्रमा मार्ग, बरसाना देहात, गोवर्धन रोड, श्री राधा बिहारी इंटर कालेज के पास, गोवर्धन ड्रेन के बाई पास के रास्ते पर जगह जगह दर्जनों की संख्या में गाय, नंदी बैठे दिखाई दे जाते हैं।

आए दिन इनसे वाहनों के हादसे होते रहते हैं वहीं पैदल चलने वालों को ये घायल कर देते हैं। किसानों की प्रमुख मांग को देखते हुए प्रदेश की योगी सरकार ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए थे कि किसी नगरीय निकाय व सड़कों पर कोई गौ वंश नहीं घूमता मिले। उनको  नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत, ग्राम पंचायत द्वारा संचालित की जा रही गौ शालाओं में पकड़ कर पहुंचाएं। लेकिन मुख्यमंत्री का आदेश कस्बे में दिखाई नहीं दे रहा है। जिससे स्थानीय नागरिक व किसानों में भारी रोष व्याप्त है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*