
यूनिक समय, मथुरा। पोषण माह के अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्रों पर श्री अन्न से बने हुए व्यंजन की प्रदर्शनी एवं रेसिपी प्रतियोगिता हुई। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने श्री अन्न से विभिन्न प्रकार से पकवान बनाकर अपनी पाक कला का प्रदर्शन किया। लोगों ने केन्द्रों पर पहुंचकर इनके बनाने की विधि भी पूछी।
जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती बुद्धी मिश्रा ने बताया कि प्रतियोगिता में जिन कार्यकर्ताओंं के व्यंजन सबसे पौष्टिक पाए जाएंगे, उन्हें जनपद पर 23 सितंबर को आयोजित रेसेपी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा। इसमें श्री अन्न से निर्मित व्यंजनों की रेसिपी प्रतियोगिता एवं हाथ से बनाए खिलौनों की प्रतियोगिता आयोजित की गई है । इसमें प्रत्येक परियोजना से दो कार्यकर्ता प्रतिभाग करेंगी ।
Leave a Reply