
यूनिक समय, मथुरा। गांव जैंत, अकबरपुर,छटीकरा, कौकेरा,बझेड़ा,सिंहाना एवं पिल्हौरा आदि गांवों में एसकेएस हॉस्पिटल मेडिकल कॉलेज एण्ड रिसर्च सेंटर द्वारा नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर कैंप लगाए गए। लगभग 365 मरीजों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया।
अनुभवी चिकित्सकों द्वारा निशुल्क परामर्श एवं दवाई वितरित की गई। एसकेएस ग्रुप के चेयरमैन एसके शर्मा ने बताया मथुरा जनपद की पांचों विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्येक गांव में नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगायें जा रहे हैं। नर सेवा नारायण सेवा भाव से जनता की सेवा करना उनका कर्तव्य है। हॉस्पिटल के एमडी उत्कर्ष गौतम, डॉ. गुलशन, डॉ. नरेश, डा. प्रतिभा, स्वास्थ्य शिविर प्रभारी नीरज रावत,मुकेश प्रधान , विष्णु पहलवान,महेश सिसौंदिया प्रधान एवं संजय प्रधान आदि उपस्थित थे।
Leave a Reply