यूनिक समय, मथुरा। नव सृजन ब्रज मंडल संस्था के बैनर तले आयोजित शरद महोत्सव में बच्चों व महिलाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके समां बांध दिया। एसएसडी स्कूल के छात्र छात्राओं ने गणेश वंदना एवं सरस्वती वंदना की प्रस्तुति देकर वातावरण को भक्तिमय कर दिया।
वार्ष्णेय समाज की महिलाओं ने गरबा नृत्य प्रस्तुत किया। सुरभि समूह एवं प्रतिमा सिंह समूह की डांडिया रास प्रस्तुति अंतत: आकर्षण का केंद्र रही । रास की धुन पर सभी महिलाओं ने नृत्य कर शरदोत्सव मनाया। संस्था के बच्चों द्वारा महारास की भावभीनी प्रस्तुति दी गयी। कार्यक्रम के अनदत में एक सौ आठ महिलाओं द्वारा सामूहिक महारास प्रस्तुत किया गया ।
इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि सी.ए ब्रज मोहन चतुर्वेदी, विशिष्ट अतिथि भागवताचार्य पंकज शास्त्री, संस्था अध्यक्ष श्रीमती गंगा रानी चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष श्रीमती प्रीति चतुर्वेदी, सचिव श्रीमती वैशाली चतुर्वेदी,रेडक्रास सोसायटी के वाइस चेयरमैन वृषभान गोस्वामी ने सामूहिक रूप से मां यमुना महारानी एवं राजेश्वर कृष्ण चंद्र की छवि चित्र के सामने दीप प्रज्वलित किया।
खजानी वेलफेयर सोसाइटी की संस्थापक श्रीमती शिप्रा राठी ने विचार व्यक्त किए। नवधा संस्था की राधा चतुर्वेदी, राधा वर्मा, रानी वर्मा,शशि नागर,हेमा वर्मा,मीना शर्मा,कल्पना वर्मा, शिप्रा राठी ,भावना शर्मा,शालिनी शर्मा ,डा. नीतू गोस्वामी ,रेनू उपाध्याय,पंकज शास्त्री ,सुरेन्द्र चतुर्वेदी, सीपी चतुर्वेदी, महेश चतुर्वेदी, वृषभान गोस्वामी, बसन्त चतुर्वेदी आदि को सम्मानित किया गया । संचालन श्रीमती रेनू उपाध्याय एवं डॉ. नीतू गोस्वामी ने किया।
Leave a Reply