![](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_webp,q_glossy,ret_img/https://uniquesamay.com/wp-content/uploads/2023/11/2016_12image_14_26_477558000sharab-ll.jpg)
यूनिक समय, मथुरा। दीपावली पर मिलावटी मदिरा पर अंकुश लगाने के लिए आबकारी अधिकारी सक्रिय हो गए हैं। मिलावटी मदिरा पीने वालों को जागरूक करने के लिए अभियान छेड़ दिया है।
जिला आबकारी अधिकारी कुंवर प्रभात चंद ने कहा है कि दीपावली का त्योहार निकट है। ऐसे में सस्ती अवैध मदिरा के चक्कर में कोई व्यक्ति नहीं पड़े। अवैध अड्डों से बिकने वाली अवैध या मिलावटी मदिरा का सेवन नहीं करें, क्योंकि अवैध अड्डों पर बिकने वाली मदिरा जहरीली हो सकती है। मिथाइल अल्कोहल भी हो सकता है। जो कि एक विष है।
अल्प मात्रा के सेवन से आखों की रोशनी भी जा सकती है या व्यक्ति की मृत्यु भी हो सकती है। उन्होंने लोगों से कहा है कि उपभोक्ता मदिरा अधिकृत आबकारी दुकानों से ही क्यूआरकोड एवं सील लगी मदिरा बोतल / टेट्रा पैक निर्धारित एमआरपी०/विक्रय मूल्य पर ही खरीद कर सेवन करें। उन्होंने लोगों से कहा है कि मिलावटी मदिरा बेचने वालों की शिकायत आबकारी टोल फ्री नम्बर-14405 व व्हाट्सएप नम्बर 9454466019 पर जिला आबकारी अधिकारी, आबकारी निरीक्षकग् 9454465663, क्षेत्र एक के लिए 9454466362, क्षेत्र-2 के लिए 9454466363, क्षेत्र तीन के लिए 9454466364, क्षेत्र-4 के लिए 9454466859 क्षेत्र-5 पर 9454466365 पर कर सकते हैं।
Leave a Reply