![](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_webp,q_glossy,ret_img/https://uniquesamay.com/wp-content/uploads/2023/11/diwali-shopping-2-1600x900-1-678x381.webp)
यूनिक समय, मथुरा। रंग बिरंगी रोशनी से झिल मिल होते नजारे से यह अहसास हो गया कि दीवाली आ गई। घर हो या प्रतिष्ठान अथवा ऐतिहासिक इमारत। सभी जगहों पर विद्युत की रंग बिरंगी झालर अपनी आभा से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं। दिन छिपने के साथ ही पूरा शहर विद्युत की रंग बिरंगी रोशनी नहा उठा। लग रहा था कि हर कोई दीपोत्सव मनाने के लिए तैयार है। अब इंतजार है तो सिर्फ 12 नवंबर का। इस दिन आतिशबाजी के साथ दीवाली मनाएंगे। शहर के साथ नगर और कसबा भी विद्युत की रंग बिरंगी रोशनी से गुलजार दिखाई दिए।
Leave a Reply